उत्तराखंड में 1, 2 और 3 फरवरी तक मौसम विभाग की बड़ी भविष्यवाणी, इन 5 जिलों में बारिश-बर्फबारी की आशंका

punjabkesari.in Saturday, Jan 31, 2026 - 12:21 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर करवट लेने वाला है। राज्य के पहाड़ी इलाकों में बारिश-बर्फबारी की आशंका जताई गई है। जबकि मैदानी इलाकों में कहीं- कहीं बारिश होगी। साथ ही इन जनपदों में घना कोहरा लोगों को परेशान कर सकता है। मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों के लिए बड़ी भविष्यवाणी की है।    

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य में शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। इस वजह से 1, 2 और 3 फरवरी तक राज्य के इन जनपदों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट है। देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, केदारनाथ, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश-बर्फबारी की आशंका है। जबकि 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है। गर्जन, आकाशीय बिजली चमकने और 40 से 50 मीटर की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना भी है। ऐसे में प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ जाएगा। तापमान में अधिक गिरावट दर्ज की जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News