कनाडा में इंजीनियरिंग कर रही थी युवती... यहां आकर 12वीं पास संग लिए फेरे, परिजनों के उड़े होश; कोतवाली तक पहुंचा मामला

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 02:19 PM (IST)

रामनगर/नैनीतालः उत्तराखंड के रामनगर में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां कनाडा से आकर एक युवती ने 12वीं पास युवक के साथ मंदिर में फेरे लिए है। बताया गया कि युवती कनाडा में अपने माता-पिता के साथ रहती थी। वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। लेकिन, सोशल मीडिया पर युवक से दोस्ती और फिर प्यार होने के चलते उसने यह कदम उठाया है। मामले की जानकारी पर परिजन रामनगर पहुंचे है। जहां उन्होंने कोतवाली में जमकर हंगामा किया है।

मिली जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय युवती निवासी मूलरूप से हैदराबाद (तेलंगाना) की रहने वाली है। लंबे समय से युवती अपने माता-पिता के साथ कनाडा में रह रही है। बताया गया कि वहां वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी। इसी बीच सोशल मीडिया के माध्यम से युवती की मालधन चौड़ के 23 वर्षीय युवक से दोस्ती हो गई। बताया गया कि युवक रुड़की में रहकर आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहा है। वहीं, समय बीतने के साथ-साथ दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। दोनों में शादी को लेकर बात होने लगी। लेकिन, युवती को पता था कि उसके माता-पिता इस शादी के लिए अनुमति नहीं देंगे।

इसी बीच लड़की कुछ दिन पूर्व अपने माता-पिता के साथ हैदराबाद आई हुई थी। जहां से वह 10 जुलाई को घर छोड़कर भाग निकली। परिजनों ने वहां के थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई। उधर, युवती हैदराबाद से रुड़की पहुंची। जहां उसका प्रेमी पहले से इंतजार कर रहा था। दोनों ने आपसी सहमति से मालधन चौड़ मंदिर में शादी कर ली। मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों के होश उड़ गए। वे अपनी बेटी का पीछा करते-करते मालधन चौड़ पहुंचे। जहां से पुलिस उन्हें रामनगर ले आई।

वहीं, रामनगर कोतवाली में परिजनों ने अपनी बेटी को इस शादी को तोड़ने के लिए कहा। लेकिन, लड़की ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया। जबकि परिजनों में युवक के खिलाफ भारी आक्रोश था। पुलिस ने किसी तरह उन्हें शांत करवाया। इसके बाद युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल युवती के माता-पिता युवक के परिजनों के साथ मालधन चौड़ चले गए हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News