हैवान बने पिता ने 8 माह के बच्चे को खाई में फेंका... और फिर खुद की आत्म*हत्या, मां का रो-रो कर बुरा हाल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 02:12 PM (IST)

​कोटद्वारः उत्तराखंड के कोटद्वार में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक कलयुगी पिता ने अपने 8 माह के बच्चे को खाई में फेंक दिया। इसके बाद खुद भी आत्महत्या की है। सूचना पर पुलिस ने दोनों का शव बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कोटद्वार के चेलुसैन में से सामने आई है। जहां पुलिस को दुधमुंहे बच्चे समेत 2 लोगों के खाई में गिरने की सूचना मिली। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों का शव खाई से बरामद किया। बताया गया कि नेपाली मूल के एक श्रमिक पिता ने खौफनाक घटना को अंजाम दिया है।

बता दें कि मृतक श्रमिक मूल निवासी नेपाल की पत्नी ने घटना का खुलासा कोतवाली में किया है। बताया कि घर में कलह की वजह से उसका पति मानसिक तनाव में था। इसके चलते उसने घटना के अंजाम दिया है। इसके अलावा पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News