अल्मोड़ा में यातायात व्यवस्था परखने सड़क पर उतरे डीएम और एसएसपी, निशुल्क हेलमेट बांटकर चलाया जागरूकता अभियान

punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 01:24 PM (IST)

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा शहर की संकरी सड़कों और बढ़ते ट्रैफिक जाम की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इसी को देखते हुए डीएम और एसएसपी खुद सड़क पर उतर आए और शहर के प्रमुख मार्ग मॉल रोड में बन रहे पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारी न केवल खुद मौके पर मौजूद रहे बल्कि उन्होंने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर नियमों का उल्लंघन करने वालों को मौके पर समझाया और चेतावनी भी दी।

PunjabKesari

आपको बता दें कि दोनों अधिकारियों ने पैदल नगर का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया और लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया। निरीक्षण के दौरान बिना हेलमेट चलने वाले बाइक सवारों को रोका गया और उन्हें निशुल्क हेलमेट वितरित किए गए। अधिकारियों ने आगे से नियमित रूप से हेलमेट पहनने की सख्त हिदायत दी। इसी दौरान नगर की विभिन्न पार्किंग स्थलों का भी जायजा लिया गया और यातायात व्यवस्थाओं को परखा गया।

PunjabKesari

यहां तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अधिकारी लोगों को समझाते हुए भी नजर आ रहे हैं। निरीक्षण के दौरान डीएम ने यातायात व्यवस्था व रोड अतिक्रमण को नियंत्रित करने के निर्देश दिए साथ ही लोगों की समस्याओं को भी सुना।

प्रशासन की इस पहल से लोगों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही अल्मोड़ा की जाम की समस्या से राहत मिलेगी। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि इसके लिए प्रशासन के साथ-साथ जनता का सहयोग भी उतना ही जरूरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News