इस हालत में मिला युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिसः Uttarakhand News

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 02:23 PM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जहां एक युवक की हत्या कर शव को टांडा जंगल में फेंका गया है। बताया गया कि आरोपी ने जंगल में 20 मीटर अंदर गड्ढा खोदकर शव को छुपाया था। इतना ही नहीं बल्कि शव को चादर से ढका हुआ था। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया है। फिलहाल, अभी तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है।

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि संजय वन के नजदीक डिमरी ब्लॉक के प्लॉट संख्या-19 के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ है। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सड़क मार्ग से करीब 20 मीटर अंदर गड्ढे में से बरामद किया। बताया गया कि शव को चादर से ढका हुआ था। मृतक के गले पर निशान पड़े हुए मिले है। जिससे स्पष्ट है कि युवक की हत्या गला घोंटकर की गई है। इसके अलावा पुलिस ने शव के पास पड़ा हुआ एक बैग बरामद किया है। जिसमें से 1000 रूपए नकद मिले है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मृतक की पहचान करने और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए टीम गठित की गई है। एसएसपी ने अधीनस्थों को मामले का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि जल्द ही आरोपी को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News