जौलीग्रांट में पानी की टंकी में मिला युवक का शव, 48 घंटे से था लापता; जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 04:12 PM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून के जौलीग्रांट में से सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां एक पानी की टंकी में से युवक का शव मिला है। बताया गया कि युवक दो दिन से लापता था। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रानीपोखरी के शांतिनगर इलाके में हुई है। यहां 15 फीट गहरी एक पानी की टंकी में युवक का शव मिला है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने शव बाहर निकाला। मृतक की पहचान (31) शुभमपाल निवासी नागाघेर, रानीपोखरी के रूप में हुई। सूत्रों से पता चला कि मृतक मंगलवार रात करीब नौ बजे से घर से बिना बताए कहीं चला गया था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भेजा है। घटना की जानकारी पर परिजन भी मौके पर पहुंचे है। बेटे की अचानक मौत से परिवार में मातम का माहौल बना है। इसके अलावा पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है।