उत्तराखंड की गंगा नदी में डूबे सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव मिला, 16 अक्टूबर से था लापता; परिवार में पसरा मातम
punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 03:43 PM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जनपद की सीमा वाले ऋषिकेश क्षेत्र में गंगा नदी में 16 अक्टूबर को डूबे सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव गुरुवार को एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया। मूलत: मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर हेमंत सोनी दिल्ली की एक कंपनी में कार्यरत था।
एसडीआरएफ के सेनानायक आईपीएस अर्पण यदुवंशी ने बताया कि बीते 16 अक्टूबर की रात लगभग 10:10 बजे थाना लक्ष्मण झूला से रेस्क्यू टीम को सूचना मिली थी कि निर्माणाधीन बजरंग सेतु से एक व्यक्ति गंगा नदी में गिर गया है, जो लापता है। उन्होंने बताया कि सूचना पर एसडीआरएफ टीम ढालवाला द्वारा तभी से लगातार गंगा नदी व संभावित स्थानों पर सर्च व रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि आज अपर उप निरीक्षक विजेंद्र कुड़यिाल के नेतृत्व मे एसडीआरएफ टीम द्वारा सर्चिंग के दौरान उक्त व्यक्ति हेमंत सोनी पुत्र स्वर्गीय आनंद सोनी, आयु 31 वर्ष, निवासी कटवारिया सराय, हौज खास, नई दिल्ली का शव गंगा नदी से बरामद किया गया।
अधिकारी ने बताया कि शव की शिनाख्त परिजनों द्वारा कर ली गई है तथा आवश्यक विधिक कार्रवाई के लिए शव को जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। बता दें कि मृतक अपने मित्रों के साथ घूमने आया था। युवक की तलाश को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी उत्तराखंड के अपने समकक्ष पुष्कर सिंह धामी से बीते 19 तारीख को फोन पर बात की थी।
