किशोरी को बहला-फुसला कर ले गया था आरोपी, भाजयुमो के पूर्व जिला महामंत्री पर गंभीर आरोप; मामला दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 02:59 PM (IST)
नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल में किशोरी के अपहरण के आरोप में भाजयुमो के पूर्व जिला महामंत्री पर मामला दर्ज किया गया है। इसी के साथ ही पुलिस ने देव सिंह बगड़वाल को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोप है कि बीती आठ अक्टूबर को भाजयुमो के पूर्व जिला महामंत्री किशोरी को लेकर फरार हुए थे। किशोरी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं, पुलिस ने रविवार को दोनों को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि मल्लीताल निवासी देव सिंह बगड़वाल के खिलाफ पॉक्सो की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं, किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
