जेल जाने के बाद भी नहीं सुधरा आरोपी, छूटने के कुछ दिन बाद ही सोसाइटी में खड़ी गाड़ियों में लगाई आग
punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 01:46 PM (IST)
Udham Singh Nagar News : ऊधम सिंह नगर जिले में ऑपरेशन लंगड़ा अभियान के बावजूद अपराधियों के हौसले कम नहीं हुए हैं। ताज़ा मामला रुद्रपुर की सामिया लेक सिटी का है, जहां कार सवार युवक रवि यादव ने बीते दिन अपने दोस्तों के साथ मिलकर सोसाइटी में खड़ी दो स्कूटी और एक बाइक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। सोसाइटी के लोगों की सतर्कता की वजह से आग बेकाबू होने से पहले काबू पा ली गई, नहीं तो यह घटना और बड़े हादसे में बदल सकती थी।

ऊधम सिंह नगर जिले में ऑपरेशन लंगड़ा अभियान के बावजूद अपराधियों के हौसले कम नहीं हुए हैं। ताज़ा मामला रुद्रपुर की सामिया लेक सिटी का है, जहां कार सवार युवक रवि यादव ने बीते दिन अपने दोस्तों के साथ मिलकर सोसाइटी में खड़ी दो स्कूटी और एक बाइक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। सोसाइटी के लोगों की सतर्कता की वजह से आग बेकाबू होने से पहले काबू पा ली गई, नहीं तो यह घटना और बड़े हादसे में बदल सकती थी।

जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली निवासी रवि यादव काशीपुर रोड स्थित सामिया लेक सिटी में रहता है...शनिवार की सुबह वह कॉलोनी के गेट पर बोतल में पेट्रोल लेकर पहुंचता है और अचानक वहां खड़ी वाहनों पर पेट्रोल डालकर आग लगाने लगता है.. इसमें निजी स्कूल की दो शिक्षिकाओं की स्कूटी और एक बाइक आंशिक रूप से जल गईं...तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि स्कूटी आशिंक रुप से जली हुई है, वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि एक सिरफिरा जिसका अपराधिक इतिहास रहा है, वह अब सामिया सिटी में लोगों को परेशान कर रहा है, कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटा था, लेकिन उसके बावजूद भी वह सुधरा नहीं।
हैरानी की बात तो यह है कि इस युवक ने एक दिन पहले ही सोसाइटी में एक महिला से बदतमीजी भी की थी, जिसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई थी। इसके बाद भी युवक ने दबंगई दिखाते हुए यह घटना अंजाम दी, आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आखिर युवक इस तरह की हरकतें क्यों कर रहा है, क्या उसकी उनसे दुश्मनी थी, ये तो अब उससे पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा।
