दिल्ली में आतंकी धमाका ! कई लोगों की हुई मौत, विस्फोट के मद्देनजर उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 08:01 AM (IST)
देहरादूनः दिल्ली में सोमवार को लाल किले के पास हुए विस्फोट के मद्देनजर उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दीपम सेठ ने राज्य के सभी जिलों में सुरक्षा के दृष्टिगत अंतरराष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय सीमाओं, संवेदनशील स्थलों, धार्मिक स्थलों, बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मॉल तथा अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन जांच अभियान के निर्देश दिए हैं।
निर्देशों में सभी जिलों के प्रभारी पुलिस अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने, गश्त एवं जांच बढ़ाने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की त्वरित सूचना एवं सोशल मीडिया की लगातार निगरानी कर कार्रवाई करने को कहा गया है। सभी जिलों में चीता मोबाइल यूनिट्स, पेट्रोल कार, बम निरोधक दस्तों तथा श्वान दस्तों को सक्रिय करने को कहा गया है । राज्य स्तर पर सभी गतिविधियों की निगरानी पुलिस मुख्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष से की जा रही है । डीजीपी ने प्रदेशवासियों से अफवाहों पर ध्यान न देने, शांति बनाए रखें तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाने या ‘112' पर देने की अपील की है ।
राजधानी देहरादून में अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों को हाई अलर्ट पर रहने तथा सघन जांच करने को कहा है । उन्होंने देहरादून रेलवे स्टेशन में श्वान दस्ते व बम निरोधक दस्ते द्वारा की जा रही जांच का जायजा लिया तथा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
