जंगली हाथी का आतंक... कार के शीशे तोड़े और पलटाने के कई प्रयास, मचा हड़कंप: Haridwar News

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 09:01 AM (IST)

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में जंगल से निकलकर बस्तियों में जंगली जानवरों का आना लगातार जारी है। ताजा मामला राज लोक विहार क्षेत्र का है, जहां देर रात एक जंगली हाथी अचानक सड़क पर उतर आया। आमतौर पर हाथी चुपचाप निकल जाते हैं, लेकिन इस बार गजराज ने खड़ी कार को ही अपना निशाना बना लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाथी ने पहले कार को धक्का दिया, फिर शीशे को अपने दांतों से तोड़ डाला। कार को पलटने के कई प्रयास किए, यहां तक कि सूंड कार के नीचे फंसाकर उठाने की कोशिश भी की। इस बीच सड़क पर मौजूद कुत्ते लगातार भौंकते रहे, मगर गजराज बेखबर होकर कार को हिलाने की जद्दोजहद में लगा रहा। कई बार प्रयास असफल होने के बाद अंतत: हाथी वहां से लौट गया।

वन विभाग के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि हाथी के मूवमेंट की सूचना मिलते ही क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची और हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने में सफलता पाई। उन्होंने कहा कि जगदीशपुर क्षेत्र में धान की फसल खड़ी है, जिससे हाथी आकर्षित होकर रिहायशी इलाकों में आ रहे हैं। हमारी टीम लगातार चौकियों पर 24 घंटे अलर्ट पर है ताकि हाथियों को बस्तियों में घुसने से रोका जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News