देहरादून में भयानक हादसा, पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत; परिजनों में मचा कोहराम

punjabkesari.in Friday, Aug 08, 2025 - 08:53 AM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में बृहस्पतिवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत हुई है। बताया गया कि खेलते वक्त यह हादसा हुआ है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना देहरादून स्थित कृष्ण एमडीडीए कॉलोनी के खाली प्लॉट में हुई है। जहां 11 वर्षीय बच्चा दोपहर के समय खेल रहा था। इसी बीच मासूम कॉलोनी के खाली प्लॉट में बारिश के कारण पानी से भरे गड्ढे में डूब गया। हादसे में उसकी मौके पर मौत हुई है। घटना की जानकारी पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उन्होंने बच्चे का शव कॉलोनी के बाहर रखकर जमकर हंगामा किया।

इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत करवाया। बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News