पौड़ी के मशहूर रांसी स्टेडियम में से संदिग्ध दवाएं व सिरिंज बरामद... मचा हड़कंप, खिलाड़ियों को दी ये चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 03:25 PM (IST)

पौड़ीः उत्तराखंड के पौड़ी में स्थित रांसी स्टेडियम जो कि एशिया का दूसरा सबसे ऊंचाई पर स्थित हाई एल्टीट्यूड स्टेडियम है। देशभर के एथलीट्स के लिए एक प्रतिष्ठित प्रशिक्षण केंद्र बना हुआ है। यहां प्रतिदिन उत्तराखंड सहित विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी पहुंचकर सुबह-शाम अभ्यास करते हैं। ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने राज्य व देश का नाम रोशन कर सकें। हाल ही में रांसी स्टेडियम के पुरुष शौचालय में कुछ संदिग्ध दवाएं और सिरिंज बरामद की गई हैं।

जिस पर आशंका जताई जा रही है कि स्टेडियम में आने वाले कुछ बाहरी राज्य के खिलाड़ी प्रतिबंधित दवाओं का प्रयोग कर रहे हैं। यह मामला सामने आने के बाद जिला क्रीड़ा अधिकारी की अगुवाई में खेल विभाग द्वारा स्टेडियम का निरीक्षण किया गया और खिलाड़ियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा-निर्देश जारी किए गए। वहीं, संदीप डुकलान प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि रांसी स्टेडियम में उत्तराखंड के खिलाड़ी कोचों की देखरेख में प्रशिक्षण ले रहे हैं और वे किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित दवाओं का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। सभी खिलाड़ियों को बार-बार जागरूक किया जाता है कि वे प्राकृतिक आहार का सेवन करें और नैतिक खेल मूल्यों का पालन करें। प्रतिबंधित दवाओं का प्रयोग न केवल स्वास्थ्य के लिए घातक है, बल्कि उनके करियर को भी नुकसान पहुंचा सकता है।

वहीं, बाहरी राज्यों से आए सभी खिलाड़ियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में किसी भी खिलाड़ी को प्रतिबंधित दवा या नशीले पदार्थों का प्रयोग करते हुए पाया गया, तो उसके विरुद्ध तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिसमें स्टेडियम में प्रवेश पर प्रतिबंध, संबंधित राज्य को रिपोर्टिंग एवं अन्य वैधानिक प्रक्रिया शामिल होगी। खेल विभाग ने सभी एथलीट्स से अपील की है कि वे खेल की मर्यादा बनाए रखें, ईमानदारी से मेहनत करें और "डोप-मुक्त" वातावरण में प्रशिक्षण लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News