कुमाऊं के महिला कॉलेज के खिलाफ छात्राओं ने किया प्रदर्शन, यूनिवर्सिटी पर लगाए ये आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2024 - 02:32 PM (IST)

हल्द्वानीः कुमाऊं के एक मात्र महिला कॉलेज की छात्राओं के साथ हो रही अनदेखी की खबर सामने आई है। इस मामले का खुलासा हल्द्वानी की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पर गंभीर आरोप लगाते हुए किया है। इन छात्राओं का कहना है कि नई शिक्षा नीति के तहत यह कहा जा रहा है कि 5वें सेमेस्टर में स्टूडेंट तभी प्रमोट होगा, ज़ब उसका पहले और दूसरे सेमेस्टर का रिजल्ट क्लियर होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन बच्चों के विषय सही हैं, उनका रिजल्ट गलत आ रहा है। जिन बच्चों का रिजल्ट सही है, उनके विषय गलत दिखाए जा रहें है। इससे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है और उनका एक साल बर्बाद हो रहा है। 

वहीं इस मामले में महिला कॉलेज की प्राचार्य ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत आए नियमों की जानकारी बच्चों को नहीं है। इस वजह से स्टूडेंटस को दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है और वो इस साल नियमों में ढील देने की गुहार लगा रहे हैं। महिला कॉलेज की प्राचार्य ने आगे कहा कि यूनिवर्सिटी से बात किए बिना कोई फैसला नहीं हो सकता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News