एक्सप्रेस-वे बन जाने पर दिल्ली-देहरादून की दूरी दो-ढाई घंटे में होगी पूरी: पुष्कर सिंह धामी

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2023 - 09:00 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे परियोजना से सबंधित कार्यों में तेजी लाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सभी प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन देते हुए कहा कि इसके बन जाने से दोनों शहरों के बीच की दूरी दो-ढाई घंटे में पूरी हो जाएगी।

PunjabKesari

यहां डाटकाली मंदिर के निकट एक्सप्रेस-वे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में परियोजना से संबंधित कार्यों में तेजी लाने के लिए प्राधिकरण को सभी प्रकार का सहयोग दिया जाएगा। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के उत्तराखंड में होने वाले कार्यों के लिए रात्रि में भी काम करने अनुमति दी गई है। उन्होंने काम में लगी संस्थाओं को निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ काम पूरा करने को कहा।

PunjabKesari

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे बन जाने के बाद दिल्ली से देहरादून की दूरी मात्र दो से ढाई घंटे में पूरी हो जाएगी, जिससे दिल्ली और उसके आस-पास के लोगों को उत्तराखंड आने में काफी सुगमता होगी। उन्होंने कहा कि राज्य में जिस तेज गति से सड़क संपर्क बढ़ रहा है, उससे आने वाले समय में राज्य में आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि मार्च 2024 तक एक्सप्रेस-वे के कार्यों को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है और प्रयास किए जा रहे हैं कि उससे पहले ही इन्हें पूरा कर लिया जाए।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News