उत्तराखंड में राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह आयोजित,13 बहादुर महिलाओं को किया गया सम्मानित

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2024 - 03:55 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के हरिद्वार बाईपास में स्थित संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ। इसमें प्रदेश की महिलाओं द्वारा किए गए श्रेष्ठ कार्य पर उनकी हौसला अफजाई बढ़ाने के लिए उन्हें तीलू रौतेली राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस समारोह में उत्तराखंड की 13 बहादुर महिलाओं को पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया। वहीं, 32 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राज्य स्तरीय आंगनबाड़ी पुरस्कार से नवाजा गया। इन सभी को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने सम्मानित किया।

प्रदेश में विभिन्न उत्कृष्ट कार्य करने पर देहरादून से डाॅ. माधुरी बड़थ्वाल, रुद्रप्रयाग की विनीता देवी, अल्मोड़ा की प्रीति गोस्वामी, चमोली की नर्मदा देवी रावत, चंपावत की सोनिया आर्या, बागेश्वर की नेहा देवली, हरिद्वार की संगीता राणा, नैनीताल की सुधा पाल, पौड़ी की अंकिता ध्यानी, पिथौरागढ़ की शकुंतला दताल, टिहरी गढ़वाल की रीना उनियाल, ऊधमसिंह नगर की मनदीप कौर, उत्तरकाशी की गीता गैरोला को मंत्री रेखा आर्या ने तीलू रौतेली पुरस्कार के साथ सम्मानित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News