पिंडारी ग्लेशियर की सैर पर आने वाले ट्रैकर्स की सुरक्षा के लिए बनाई जाएगी SOP,  जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Sep 28, 2024 - 05:53 PM (IST)

बागेश्वर/नैनीताल: उत्तराखंड के पिंडारी ग्लेशियर की सैर पर आने वाले पर्वतारोहियों की सुरक्षा के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की जाएगी। बागेश्वर के जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने पर्यटन दिवस के मौके पर पर्यटन विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि सुरक्षा के मद्देजनर पर्वतारोहियों के लिए एसओपी तैयार की जाएगी। 

भटगांई ने पर्यटन गतिविविधियों के बेहतर संचालन के लिए आपदा प्रबंधन, पर्यटन और वन विभाग को एसओपी तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्रेकिंग मार्गों को भी सुद्दढ़ करने और उनमें आवश्यक सुविधाएं दुरूस्त के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा है। उन्होंने आगे कहा कि पर्वतारोहियों के दल के साथ पंजीकृत और प्रशिक्षित गाइड को ही ट्रेकिंग पर भेजा जाए। 

जिलाधिकारी ने ट्रेकिंग मार्गों पर लोक निर्माण विभाग, पर्यटन और वन विभाग के अतिथि गृहों को भी सुद्दढ़ करने को कहा है। साथ ही उन्होंने पर्वतारोहियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू करने के भी निर्देश दिए तथा प्रमुख पड़ावों पर कचरा प्रबंधन की पुख्ता व्यवस्था भी करने को कहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News