देहरादून में चली गोलियां, पुलिस व बदमाशों में हुई मुठभेड़; सरकारी अस्पताल के बाहर युवक को मारी थी गोली
punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 10:11 AM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून जनपद अंतर्गत हरिद्वार मार्ग पर बुधवार देर रात पुलिस से हुई मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि बदमाशों का एक साथी घने जंगलों में फरार हो गया। बताया कि इन बदमाशों ने ही दून अस्पताल के बाहर उत्तरकाशी के युवक को गोली मारी थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि देर रात कोतवाली डोईवाला के लाल तप्पड़ क्षेत्र में सघन जांच के दौरान पुलिस को संदिग्ध बदमाशों की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि लाल तप्पड़ पर बैरियर लगाकर बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों द्वारा चेकिंग पॉइंट पर ना रुककर पुलिस पर फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया लेकिन बदमाशों ने फायरिंग जारी रखी।
पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश सोहेल खान (25) पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी ईसी रोड करनपुर, देहरादून, और शानू (23) पुत्र नौशाद, निवासी चावला चौक, नालापानी रोड करनपुर, देहरादून, पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं। जबकि इनका एक साथी जंगल में फरार हो गया है। जिसकी तलाश जारी है।
एसएसपी ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाशों को उपचार के लिए नजदीकी सीएससी डोईवाला भेजा गया,जहां से दोनों को रेफर कर जौलीग्रांट हॉस्पिटल लाया गया। उन्होंने बताया कि बदमाशों से एक स्कूटी, दो तमंचे जिंदा राउंड व खोखा राउंड बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाश दून चिकित्सालय के सामने हुई फायरिंग के मुख्य अभियुक्त हैं।
