कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने गुरुद्वारे में मांगी माफी, जानिए क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 11:04 AM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरक सिंह रावत द्वारा सिख समाज के खिलाफ की गई कथित 'आपत्तिजनक टिप्पणी' के प्रायश्चित के लिए वरिष्ठ पार्टी नेता हरीश रावत ने सोमवार को यहां आढ़त बाजार स्थित गुरुद्वारे में सेवाएं दीं। तय कार्यक्रम के अनुसार, हरीश रावत गुरुद्वारा सिंह सभा पहुंचे तथा वहां अरदास की।
अरदास के बाद उन्होंने रसोई में लंगर सेवा तथा जूता घर में जूता सेवा की । बाद में संवाददाताओं से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी के एक साथी से गलती हुई थी। जिसका उन्होंने प्रायश्चित किया। उन्होंने कहा, ‘‘हमसे गलती हुई है और आज गुरुद्वारे में गुरुबानी सुनाकर उन्होंने हमें पवित्र किया है।'' देहरादून में शुक्रवार को अधिवक्ताओं के धरना प्रदर्शन के दौरान उन्हें समर्थन देने पहुंचे हरक सिंह रावत ने एक सिख अधिवक्ता की तरफ इशारा करते हुए कथित तौर पर 'आपत्तिजनक टिप्प्णी' की थी।
जिसके बाद प्रदेश भर के सिख समाज ने उनका विरोध किया था। विवाद को शांत करने के लिए हरक सिंह रावत रविवार को पांवटा साहिब गुरुद्वारे गए थे और उन्होंने सिख समाज से माफी मांगते हुए वहां कार सेवा की थी।
