Lok Sabha Election 2024: टिहरी संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2024 - 02:30 PM (IST)

 

देहरादूनः लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु उत्तराखंड की 01-टिहरी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से प्राप्त विधि मान्यत: नाम निर्देशन पत्रों का देहरादून में सामान्य प्रेक्षक, कुजीं लाल मीणा की उपस्थिति में संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सोनिका ने अभ्यर्थियों तथा प्रतिनिधियों के सम्मुख गहनता से जांच किया गया।

संवीक्षा के दौरान, न तो कोई नाम निर्देशन पत्र गलत पाया गया और न ही किसी ने कोई आपत्ति दर्ज करवाई। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अुनसार, नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 मार्च, शनिवार, मतदान की तिथि 19 अप्रेल, शुक्रवार, मतगणना की तिथि 04 जून, मंगलवार तथा 06 जून गुरूवार को निर्वाचन प्रकिया सम्पन्न की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News