सतपाल महाराज ने नैनीताल को दी 14.77 करोड़ की सौगात, कहा- राजकीय मेले में शुमार होगा नंदा देवी मेला
punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 11:47 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के लोक निर्माण एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को नैनीताल जिले को 14.77 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात दी तथा नंदा देवी मेले को राजकीय मेला घोषित करने की बात कही।
सतपाल महाराज ने नैनीताल राज्य अतिथि गृह में आयोजित एक कार्यक्रम में 14.77 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही शहर में चल रहे नंदा देवी मेले में मां नंदा और सुनंदा के दर्शन करते किए तथा जनता की मांग पर मेले को राजकीय मेला घोषित करने की बात कही। इससे पहले उन्होंने नैनीताल क्लब बूथ में ही प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया।
वहीं मां नंदा सुनंदा के दर्शन के साथ ही पर्यटन मंत्री ने मन्दिर परिसर में श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नैनीताल में नन्दा महोत्सव का अपना एक अगल महत्व है। उन्होंने सभी प्रदेश वासियों को नन्दादेवी महोत्सव की शुभकामनाएं भी दीं।