सतपाल महाराज ने नैनीताल को दी 14.77 करोड़ की सौगात, कहा- राजकीय मेले में शुमार होगा नंदा देवी मेला

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 11:47 AM (IST)

 

नैनीतालः उत्तराखंड के लोक निर्माण एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को नैनीताल जिले को 14.77 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात दी तथा नंदा देवी मेले को राजकीय मेला घोषित करने की बात कही।

PunjabKesari

सतपाल महाराज ने नैनीताल राज्य अतिथि गृह में आयोजित एक कार्यक्रम में 14.77 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही शहर में चल रहे नंदा देवी मेले में मां नंदा और सुनंदा के दर्शन करते किए तथा जनता की मांग पर मेले को राजकीय मेला घोषित करने की बात कही। इससे पहले उन्होंने नैनीताल क्लब बूथ में ही प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया।

PunjabKesari

वहीं मां नंदा सुनंदा के दर्शन के साथ ही पर्यटन मंत्री ने मन्दिर परिसर में श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नैनीताल में नन्दा महोत्सव का अपना एक अगल महत्व है। उन्होंने सभी प्रदेश वासियों को नन्दादेवी महोत्सव की शुभकामनाएं भी दीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News