रुद्रप्रयागः भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त, पानी के तेज बहाव में बही स्कूटी और बाइक

punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 10:27 AM (IST)

रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि नगर पंचायत के विजयनगर इलाके में शुक्रवार रात हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। बारिश के चलते स्थानीय गदेरा उफान पर आ गया और किनारे खड़े कई दोपहिया वाहन इसकी चपेट में आ गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कई लोग अपनी स्कूटी और बाइक गधेरे के किनारे पार्क कर चले जाते है। लेकिन, रात करीब दो बजे अचानक बारिश तेज हो गई और देखते ही देखते गदेरे के पानी ने वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया और कई स्कूटी व बाइक बहकर नदी तक चली गई। सुबह-सुबह जब स्थानीय निवासी धर्मेन्द्र रावत, विपिन नेगी, हेमंत फर्स्वाण, रोहिणी धर देवशाली वहां पहुंचे तो गदेरे में खड़ी स्कूटी बाइकों को किसी तरह नदी तट से खींच कर किनारे लाए।

फिलहाल, 6 वाहन किनारे लगे हैं, वहां कितने वाहन खड़े थे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान गदेरे और नालों के आसपास वाहन खड़े न करें।
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News