विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने भगवान बद्री विशाल के किए दर्शन, श्रद्धालुओं से की मुलकात
punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 01:26 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण भगवान बद्रीविशाल के दर्शन को पहुंची। विधानसभा अध्यक्ष सोमवार को सड़क मार्ग से जोशीमठ से बद्रीनाथ धाम पहुंची, जहां बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने उनकी अगवानी की।
खंडूड़ी ने बद्रीनाथ पहुंच कर मंदिर में दर्शन किए वेदपाठ पूजा संपन्न की। मंदिर में दर्शन के पश्चात खंडूड़ी ने लक्ष्मी माता मंदिर में भी दर्शन किए तथा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से भी मिली। मंदिर परिसर में बीकेटीसी द्वारा खंडूड़ी को भगवान बद्रीविशाल का प्रसाद व तुलसी माला भेंट की गई। विधानसभा अध्यक्ष ने बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह से बद्रीनाथ- केदारनाथ में यात्रा व्यवस्थाओं से विषयक पर भी चर्चा की। इसके पश्चात विधानसभा अध्यक्ष बाल विधानसभा सत्र हेतु भराड़ीसैंण रवाना हो गईं।
इस मौके पर प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, राजेंद्र सेमवाल, संतोष तिवारी, डॉ. हरीश गौड़, अनसुया नौटियाल, प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, राजेंद्र सेमवाल, संतोष तिवारी, डॉ. हरीश गौड़, अनसुया नौटियाल आदि मौजूद थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Nalanda News: बारिश के कारण 2 मंजिला मकान का छज्जा गिरा, मलबे में दबकर 2 महिलाओं की मौत

अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी एवं नकबजनी गिरोह का सालमगढ़ पुलिस ने किया खुलासा

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त