विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने भगवान बद्री विशाल के किए दर्शन, श्रद्धालुओं से की मुलकात

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 01:26 PM (IST)

 

चमोलीः उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण भगवान बद्रीविशाल के दर्शन को पहुंची। विधानसभा अध्यक्ष सोमवार को सड़क मार्ग से जोशीमठ से बद्रीनाथ धाम पहुंची, जहां बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने उनकी अगवानी की।

PunjabKesari

खंडूड़ी ने बद्रीनाथ पहुंच कर मंदिर में दर्शन किए वेदपाठ पूजा संपन्न की। मंदिर में दर्शन के पश्चात खंडूड़ी ने लक्ष्मी माता मंदिर में भी दर्शन किए तथा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से भी मिली। मंदिर परिसर में बीकेटीसी द्वारा खंडूड़ी को भगवान बद्रीविशाल का प्रसाद व तुलसी माला भेंट की गई। विधानसभा अध्यक्ष ने बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह से बद्रीनाथ- केदारनाथ में यात्रा व्यवस्थाओं से विषयक पर भी चर्चा की। इसके पश्चात विधानसभा अध्यक्ष बाल विधानसभा सत्र हेतु भराड़ीसैंण रवाना हो गईं।

PunjabKesari

इस मौके पर प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, राजेंद्र सेमवाल, संतोष तिवारी, डॉ. हरीश गौड़, अनसुया नौटियाल, प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, राजेंद्र सेमवाल, संतोष तिवारी, डॉ. हरीश गौड़, अनसुया नौटियाल आदि मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

Recommended News