Republic day 2025: इस बार 26 जनवरी की परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झांकी
punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 03:23 PM (IST)
देहरादूनः गणतंत्र दिवस परेड-2025 के लिए नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर प्रदर्शित की जाने वाली झांकी में उत्तराखंड राज्य के साहसिक खेल (एडवेंचर स्पोर्ट्स) का भारत सरकार द्वारा अन्तिम चयन कर लिया गया है। गुरुवार को यह जानकारी महानिदेशक सूचना एवं लोक संपर्क बंशीधर तिवारी ने दी।
महानिदेशक ने बताया कि माह अक्टूबर 2024 में रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अधीन गठित विशेषज्ञ समिति को कुल 34 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों ने अपने-अपने प्रस्ताव भेजे थे। तिवारी ने बताया कि विभिन्न बैठकों में नोडल अधिकारी तथा संयुक्त निदेशक सूचना एवं लोक संपर्क के.एस चौहान ने विशेषज्ञ समिति के सम्मुख राज्य की झांकी के डिजाइन, मॉडल तथा संगीत का प्रस्तुतीकरण किया था। भारत सरकार द्वारा अपने पत्र 21 दिसंबर के माध्यम से उत्तराखंड राज्य की झांकी के डिजाइन, मॉडल तथा संगीत को उत्कृष्ट पाए जाने के उपरांत अंतिम चयन कर लिया गया है।
वहीं, आगे बंशीधर तिवारी ने यह भी बताया कि इस बार उत्तराखंड सहित कुल 15 प्रदेशों की झांकियों का गणतंत्र दिवस परेड के लिए अंतिम चयन हुआ है।