उत्तराखंड के प्रथम खेल विश्वविद्यालय में कुलपति व कुलसचिव नियुक्त, इन्हें सौंपी जिम्मेदारी

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 04:53 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के प्रथम खेल विश्वविद्यालय (स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी) स्थापित करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए प्रदेश सरकार ने इसके पहले कुलपति (चांसलर)और कुल सचिव (रजिस्ट्रार) की नियुक्ति कर दी है। साथ ही, खेल मंत्री रेखा आर्या ने विश्वविद्यालय स्थापना के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को बताया कि आगामी राष्ट्रीय खेल दिवस पर 29 अगस्त को विश्वविद्यालय के शिलान्यास की तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में शासन से विश्वविद्यालय के तीन पदों कुलपति, कुलसचिव और वित्त नियंत्रक पर नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल विशेष प्रमुख सचिव, खेल, अमित सिन्हा कुलपति, जबकि निदेशक, खेल, आशीष चौहान कुलसचिव पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। इनके अलावा, खेल निदेशालय के वित्त अधिकारी वीएन पांडे को विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक का कार्यभार सौंपा गया है।

रेखा आर्या ने बताया कि यह अस्थाई नियुक्तियां स्थाई पदाधिकारियों के नियुक्त होने तक या अधिकतम एक साल तक के लिए की गई है। खेल मंत्री ने बताया कि विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए तमाम प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए यह पदेन नियुक्तियां की गई है। तीनों पदाधिकारी शुरुआत में विश्वविद्यालय की गतिविधियों को संचालित करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News