रेखा आर्या ने जनता के बीच सुनी 'मन की बात', कहा- PM मोदी का वक्तव्य सभी वर्गों का मार्गदर्शन करने वाला

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 10:18 AM (IST)

 

अल्मोड़ा/नैनीतालः उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने अपनी सोमेश्वर विधानसभा के मजखाली में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को सुना।

PunjabKesari

इस मौके पर आर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज का वक्तव्य देश के सभी वर्गों का मार्गदर्शन करने वाला था, जिसे सभी को अपने जीवन में आत्मसात कर आत्मनिर्भर भारत के व्रत को निभाने में भागीदार बनना चाहिए। प्रधानमंत्री का विद्यार्थियों से परीक्षा के विषय पर बात करना इस बात को दर्शाता है कि वह हर वर्ग के कल्याण के लिए चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के अनुरोध पर सभी 15 अगस्त के अवसर पर तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी सोशल मीडिया पर अपलोड करें। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया। कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता के साथ संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और सभी की समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।

PunjabKesari

वहीं रेखा आर्या ने कहा कि आज देश और राज्य का विकास प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हो रहा है। गरीब परिवारों की चिंता करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का कार्य मोदी जी कर रहे हैं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भूपाल परिहार समेत भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रहीं।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News