उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने लोगों से की ये अपील

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2024 - 02:57 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल में मानसून दोबारा सक्रिय हो चुका है। आज यानी 22 जुलाई को जिले के कुछ इलाकों में भारी से अत्यन्त भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। ऐसी परिस्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में तेज गर्जन के साथ भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

मौसम के रेड अलर्ट को देखते हुए एडीएम (ADM) नैनीताल ने बताया कि इस अवधि में अतिवृष्टि/ओलावृष्टि/ आंधी तूफान से संभावित क्षति एवं मार्ग बाधित होने, नगरीय- ग्रामीण और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं आदि से तत्परता से निपटने हेतु जनपद के समस्त अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने की हिदायत दी गई है।

वहीं मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, पौड़ी, चम्पावत के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में कई दौर की तेज बारिश होने के भी आसार हैं। इसके अतिरिक्त पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी तेज बारिश होने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News