उत्तराखंड में बारिश का कहर, राजधानी समेत 8 जिलों में अलर्ट जारी; लोगों को सतर्क रहने की अपील
punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2024 - 11:14 AM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। मैदानों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक बारिश ने तबाही मचा रखी है। संवेदनशील इलाकों में परिस्थितियां प्रतिकूल चल रही है। वहीं जगह-जगह भूस्खलन होने की खबर सामने आ रही है। राज्य में ऐसी स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग में इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, देहरादून समेत देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंहनगर,बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में गुरुवार को भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रहने का पूर्वानुमान दिया है।
वहीं मौसम विभाग ने इन जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। जबकि अन्य कई जिलों में भी आंशिक बादलों के बीच तीव्र बौछारों की संभावना बनी हुई है। इसके अतिरिक्त विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।