उत्तराखंड में नए साल के जश्न के लिए उमड़ी पर्यटकों की भीड़, अलर्ट मोड पर पुलिस
punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 02:23 PM (IST)
हल्द्वानी : उत्तराखंड में नए साल के जश्न की धूम मची हुई है। इसी बीच नववर्ष के जश्न के लिए नैनीताल सज चुका है और होटलों की ओर से तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। इसके चलते देश विदेश से पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। इसी बीच नए साल के जश्न के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड पर है।
दरअसल, उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों में न्यू ईयर यानी नया साल मनाने का सबसे अलग क्रेज रहता है। यही वजह है की बड़ी संख्या में देश-विदेश से सैलानी मुक्तेश्वर, नैनीताल सहित कुमाऊं की शानदार वादियों में न्यू ईयर के वीकेंड को मनाने के लिए पहुंचते हैं। न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली हैं। पर्यटकों के सुगम आवागमन और कानून व्यवस्था के मद्देनजर डीआईजी कुमाऊं योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जाम और यात्रियों की सुरक्षा के लिए कुमाऊं मंडल के जनपदों के पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। वाहनों की पार्किंग और आवागमन को लेकर पुलिस अलर्ट पर रहेगी।
वहीं, नए साल के सेलिब्रेशन को लेकर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि नैनीताल में इस समय सबसे ज्यादा पर्यटक आ रहे है। सभी होटल पूरी तरह से पैक हैं। बताया गया कि होटलों में अच्छी खासी सजावट भी की गई है। पर्यटकों की खासी भीड़ को देखते हुए नैनीताल के अंदर पार्किंग के इंतजाम किए जा रहे हैं। कुमाऊं कमिश्नर ने आने वाले पर्यटकों से अपील की है कि अगर वे नैनीताल आ रहे हैं तो अपने साथ होटल की बुकिंग का प्रूफ लेकर आए जिससे उन्हें पार्किंग और जाम जैसी समस्या से ना जूझना पड़े।