HMPV वायरस से बचने के लिए उत्तराखंड में एडवाइजरी जारी, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट; बचाव हेतु अपनाएं ये जरूरी टिप्स
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 09:59 AM (IST)
देहरादूनः चीन में मेटान्यूमो वायरस के प्रकोप के दृष्टिगत भारत में उत्तराखंड की प्रभारी स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ सुनीता टम्टा ने एडवाइजरी जारी की है। इसके परिचालन के लिए सोमवार को राज्य के सभी जिला अधिकारियों को परिपत्र जारी किया गया।
HMPV वायरस से बचाव के लिए अपनाएं ये जरूरी टिप्स
एडवाइजरी के अनुसार अभी तक इस वायरस का प्रदेश में कोई भी रोगी नहीं पाया गया है। इसके बावजूद एहतियातन व्यवहार करने की हिदायत की गई है। दिए निर्देशों के अनुसार बच्चों एवं बुजर्गों तथा किसी अन्य गम्भीर रोग से ग्रसित लोगों में विशेष सावधानी बरती जाए। छींकते या खांसते समय नाक और मुंह को ढकने के लिए रूमाल व टिश्यू का इस्तेमाल करें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। साबुन और पानी से हाथी को स्वच्छ रखें। निर्देशों के अनुसार, अधिक मात्रा में पानी व तरल पदार्थों का सेवन करें तथा पौष्टिक आहार लें। सर्दी, जुकाम बुखार आदि के लक्षण होने पर चिकित्सकीय परामर्श लें तथा चिकित्सकीय परामर्श पर ही औषधि का सेवन करें। इस्तेमाल किये गये टिश्यू पेपर व रूमाल का पुन: उपयोग न करें। हाथ मिलाने से परहेज करें। लक्षण ग्रसित लोगों से नजदीकी संपर्क से बचें।
चिकित्सीय परामर्श के बिना किसी भी औषधि का इस्तेमाल न करें। बार-बार आंख, नाक व मुंह को छूने से बचें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परहेज करें। यह भी सुझाव दिया गया है कि किसी प्रकार का लक्षण होने पर, स्वयं ही स्वस्थ लोगों से दूरी बनाकर रखें।