पौड़ी में बारिश का कहर जारीः 10 घरों में घुसा पानी, 6 मवेशियों की मलबे में दबने से हुई मौत
punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 02:35 PM (IST)
पौड़ीः उत्तराखंड के विभिन्न जिलों समेत पौड़ी में भी बारिश का कहर देखने को मिला रहा है। दरअसल, बुधवार देर रात हुई बरसात से पौड़ी जिले के थलीसैंण क्षेत्र में चौथन पट्टी को खासा नुकसान पहुंचा है। इसी बीच कई स्थानों में घरों में पानी घुस गया तो कहीं मलबे के नीचे दबकर मवेशियों के मरने की खबरें सामने आ रही है।
सूचना के मुताबिक, पौड़ी जिले में चौथान पट्टी के जैंती डांग, जैंती चक्र और मगरों में बारिश के कारण 10 घरों में पानी समेत मलबा घुस गया है। इसी बीच 6 मवेशियों की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई है। इतना ही नहीं तेज बारिश के कारण गांव को जोड़ने वाली सड़क भी ढह गई है।
वहीं एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम अन्य सड़क के जरिए आपदा ग्रस्त क्षेत्र में पहुंच रही है। डीएम पौड़ी ने बताया कि बारिश के कारण जिले में 33 सड़क मार्ग लैंडस्लाइड से बाधित हुए हैं। इसमें 6 स्टेट हाईवे शामिल हैं। इसके अतिरिक्त बाधित सड़क मार्गों को यातायात के लिए सुचारू किया जा रहा है।