घनसाली क्षेत्र में बारिश ने मचाई तबाही, ग्रामीणों को हुआ भारी नुकसान

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 10:23 AM (IST)

टिहरीः उत्तराखंड के घनसाली विधानसभा क्षेत्र के भिलंगना क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। इस बारिश के चलते नदी, नाले, गदेरों के उफान में आने से आपदा की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। जिले में मानसून लोगों के लिए किसी आफत से कम नहीं है। वहीं इसी बीच ग्रामीणों के घरों में मलबा घुसने से उन्हें भारी मात्रा में नुकसान हुआ है।

जानकारी के अनुसार, घनसाली क्षेत्र में बारिश के कारण अंथवाल, जाख और बडियारगांव में ग्रामीणों के खेत तथा पुलिया बह गई है। साथ ही दो मकान और मंदिर मलबे की चपेट में आ गए तो ग्रामीणों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। ऐसी स्थिति में प्रशासन द्वारा प्रभावित 8 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है। लेकिन अभी भी बारिश के चलते आसपास के परिवार भी दहशत के साये में जीने को मजबूर है। वहीं डीएम का कहना है कि सुरक्षा के चलते परिवारों को शिफ्ट किया जा रहा है और 14 अगस्त को क्षेत्र का भूगर्भीय टीम द्वारा सर्वे करवाया जाएगा, उसके आधार पर विस्थापन की कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि गांव में हुई अतिवृष्टि से ग्रामीणों की खड़ी फसल सहित पेयजल लाइनें टूट गई हैं। इसके साथ ही संपर्क मार्ग पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए हैं। जिले से गुजरने वाली भिलंगना नदी, बाणगंगा नदी, नैलचामी नदी सहित भागीरथी नदी अपने रौद्र रूप धारण कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News