पंजाब केसरी समूह ने टिहरी के रानीचौरी में लगाया फ्री मेडिकल कैंप, 60 मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच

punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2024 - 03:51 PM (IST)

टिहरी: पंजाब केसरी की ओर से स्वर्गीय स्वदेश चोपड़ा जी की नौवीं पुण्यतिथि पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रानीचौरी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉक्टर हरीश भट्ट ने 60 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण कर राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय रानीचौरी की ओर से उन्हें दवा वितरित की।

शिविर में बीपी, शुगर खांसी, जुकाम, बुखार, बदन दर्द आदि के मरीज पहुंचे। बारिश के बावजूद भी स्वास्थ्य शिविर में मरीज पहुंचे। शिविर के दौरान डॉक्टर हरीश भट्ट ने मरीजों से कहा कि बरसात के मौसम में खान-पान पर विशेष ध्यान रखना स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। 

डॉक्टर हरीश भट्ट ने कहा कि बरसात में भोजन और पानी से कई तरह की संक्रमण जैसी बीमारियां हो सकती है बरसात के मौसम में बासी भोजन का प्रयोग नहीं करना चाहिए। गरम भोजन का सेवन करना चाहिए तथा पानी उबालकर पीना चाहिए। निशुल्क स्वास्थ्य के आयोजन पर लोगों ने पंजाब केसरी का आभार जताया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News