उत्तराखंड को टिहरी झील पर लॉग हट्स बनाने के लिए मिला उपविजेता का पुरस्कार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 05:09 PM (IST)

देहरादून, 29 मार्च (भाषा) ‘स्वदेश दर्शन योजना’ के तहत टिहरी झील पर तैरने वाली हट्स और इको रूम बनाने के लिए उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ लॉग हट्स श्रेणी में उपविजेता का पुरस्कार मिला है।

योजना के तहत राज्यों द्वारा अपनाई गई सर्वोत्तम कार्यपद्धति के लिए पर्यटन मंत्रालय द्वारा यह पुरस्कार दिया जाता है।

राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि उत्तराखंड को टिहरी झील पर 20 लॉग हटस बनाने के लिए यह सम्मान दिया गया है। उन्होंने कहा कि परियोजना के लिए 11 करोड़ रुपये से अधिक मंजूर किए गए थे।

नई दिल्ली में मंगलवार को केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी से पुरस्कार प्राप्त करने के बाद महाराज ने कहा कि यह सम्मान इस बात का संकेत है कि राज्य सरकार अच्छा काम कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘इससे हमें और भी बेहतर करने का प्रोत्साहन मिलता है।’’
स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत उत्तराखंड में आदि कैलाश, ओम पर्वत और पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी और चंपावत जिले के चूका सहित कई पर्यटन बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाएं शुरू की गई हैं।

मंत्री ने कहा कि कटारमल, जागेश्वर और बैजनाथ देवीधुरा को भी ‘हेरिटेज सर्किट’ के रूप में विकसित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘लॉग हट्स आधुनिक पर्यटन में मील का पत्थर साबित होंगी। पर्यावरण के अनुकूल होने के अलावा, ये गर्मियों में पर्यटकों को ठंडा और सर्दियों में गर्म रखने वाले इंसुलेटर (ऊष्मा रोधक) के रूप में भी काम करती हैं।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

Recommended News