9 नवंबर को उत्तराखंड आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में होंगे शामिल
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 08:19 AM (IST)
देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ नवंबर को उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के मौके पर देहरादून में होने वाले समारोह में भाग लेंगे । अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय होने के बाद अब तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है । उन्होंने बताया कि वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह की तैयारियां की जा रही हैं । प्रधानमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण के मद्देनजर देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने भी अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री की उपस्थिति एक अत्यंत गौरव का विषय है। जिसे देखते हुए सभी व्यवस्थाएं निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण कर ली जाएं।
