अल्मोड़ा में निकाय चुनावों को लेकर तैयारी तेज, पार्षद पद के लिए 70 से अधिक उम्मीदवारों ने पेश की दावेदारी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 09:27 AM (IST)

अल्मोड़ाः अल्मोड़ा में आगामी निकाय चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में अल्मोड़ा नगर निगम में पार्षद पद की दावेदारी को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। जिसमे बीजेपी के पदाधिकारियों ने चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की और पार्षद पद के इच्छुक दावेदारों से नामांकन फार्म जमा किए।

मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को भाजपा की पार्टी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान नगर निगम के 40 वार्डों से पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं से आवेदन मांगे गए। इसके चलते अल्मोड़ा नगर निगम के 40 वार्डों के लिए 70 से अधिक उम्मीदवारों ने पार्षद पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। वहीं, उम्मीदवारों की बढ़ती संख्या से चुनावी माहौल गरमा गया है। इन सभी उम्मीदवारों ने जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा व जिला महामंत्री धमेंद्र बिष्ट को अपने आवेदन पत्र सौंपे।

बीजेपी अध्यक्ष बहुगुणा ने कहा कि इन सभी दावेदारों की सूची प्रदेश नेतृत्व को भेजी जाएगी। जिसके बाद उम्मीदवारों का चयन होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। मेयर व पार्षद पद के लिए पार्टी से जो भी प्रत्याशी होंगे सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ उन्हें विजयी बनाने का काम करेंगे। इसके अतिरिक्त पार्टी की ओर से योग्य प्रत्याशियों का चयन जल्द ही किया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News