नैनीताल जिले के 7 निकायों में वोटिंग के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, कल होगा मतदान

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 01:02 PM (IST)

हल्द्वानी : नैनीताल जिले के 7 निकायों में वोटिंग के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होनी शुरू हो गई है। 402 बूथों पर मतदान कराने के लिए 1828 कर्मचारियों को तैनात किया गया है। अब कल यानी 23 जनवरी को मतदान होगा।

दरअसल, आज यानी 22 जनवरी को हल्द्वानी के एमबी (MB) इंटर कॉलेज कंट्रोल रूम से नैनीताल, भवाली, भीमताल, लाल कुआं, हल्द्वानी, रामनगर और कालाढूंगी के लिए पोलिंग पार्टियों रवाना हो गई है। मतदान कराने के लिए रवाना होने से पहले पोलिंग पार्टियों ने इलेक्शन किट लेकर उसका मिलान किया। वहीं, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोलिंग पार्टियों को इलेक्शन किट उपलब्ध कराई गई है। इस दौरान मतदान को शांति पूर्वक और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। जिन पोलिंग पार्टियों को दूरस्थ क्षेत्र में जाना है। उनके लिए बसों और टैक्सियों का संचालन किया जा रहा है।

सहायक निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कल यानी 23 जनवरी को निकायों में चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। बताया गया कि मतदान कल सुबह 8:00 बजे से शुरू होगा और शाम को 5:00 बजे तक चलेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News