शहर के Spa Centers में Police की Raid से मचा हड़कंप, की ये ठोस कार्रवाई

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 12:02 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड की हल्द्वानी पुलिस ने नियमों की अनदेखी कर छह स्पा सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक को बंद कर दिया है। जबकि पांच के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा के निर्देश पर रविवार को मानव तस्करी निरोधक बल (एएचटीयू) की प्रभारी मंजू ज्याला की अगुवाई में पुलिस टीम ने हल्द्वानी और काठगोदाम के इन स्पा सेंटरों पर छापेमारी की।

हल्द्वानी-काठगोदाम के इन स्पा सेंटरों में Police ने की Raid

आपको बता दें कि पुलिस ने शहर में स्थित द यूअर स्पा, द गोल्डन स्पा, फार एवर स्पा और द रिलेक्स यूनी सेक्स स्पा, डिवाइन यूनी सेक्स स्पा सेंटर और ग्रीन टी लक्जरी स्पा सेंटर पर छापा मारा। इन सभी सेंटरों पर विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं पाईं गईं। जिनमें ग्राहकों का पूर्ण विवरण, आईडी और कर्मचारियों का सत्यापन नहीं था। इसके चलते पांच सेंटरों का धारा 52(3)83 पुलिस एक्ट के तहत दस-दस हजार रुपए चालान किया गया। इसके अलावा काठगोदाम स्थित डिवाइन यूनी सेक्स स्पा सेंटर पर काम करने वालों का सत्यापन नहीं किया गया। साथ ही काम करने वालों के पास मसाज सर्टिफिकेट भी नहीं था और न ही यात्री रजिस्टर पर कस्टमर का पूर्ण विवरण अंकित था।

एक स्पा सेंटर को करवाया बंद, 10,000 का चालान भी काटा

वहीं, स्पा सेंटर में सीसीटीवी कैमरे लगे थे। इतना ही नहीं बल्कि स्पा सेंटर का लाइसेंस तक भी नहीं था। ऐसे में पुलिस टीम ने स्पा सेंटर मालिक का धारा 52(3)83 पुलिस एक्ट के तहत 10,000 का चालान काटा और साथ ही स्पा सेंटर को बंद करवाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News