रुड़की में अस्पताल से फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुठभेड़ में हुआ था घायल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 08:34 AM (IST)

रुड़की: उत्तराखंड में  रुड़की के सिविल अस्पताल से फरार हुए मुठभेड़ मे घायल बदमाश को पुलिस ने सात घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की तलाश में एसएसपी के आदेश पर जिले भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया था।

आपको बता दें कि बीते सोमवार की रात कोतवाली भगवानपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अंशुल पुत्र प्रवीण निवासी हरचंदपुर थाना मंगलौर को गिरफ्तार किया था। आरोपी पुलिस की गोली लगने के कारण घायल हो गया था। पुलिस ने बदमाश को उपचार के लिए संयुक्त राज्य चिकित्सालय रुड़की में भर्ती करवाया था। वहीं, मंगलवार की सुबह टॉयलेट जाने के बहाने बाथरूम (Washroom) की खिड़की तोड़ कर फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर फरार अभियुक्त की तलाश में टीमें गठित कर जिले भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

वहीं,पुलिस टीम द्वारा घटना के सात घंटे के अंदर अभियुक्त अंशुल को थाना गंगनहर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि फरार बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही पूरे प्रकरण में एसपी क्राइम के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है और पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News