देहरादून फायरिंग मामले में पुलिस का Action, 1 आरोपी काबू; लड़की के लिए दोस्त पर बरसाई थी गोलियां
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 12:31 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में देहरादून के बंजारावाला क्षेत्र में घर के बाहर खड़े एक युवक को गोली मारकर जख्मी करने के मामले में पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने रविवार को यहां कहा कि हिरासत में लिए गए आयुष सैनी ने पूछताछ में किसी युवती को लेकर आरोपियों और पीड़ित के बीच पुरानी रंजिश होने के कारण शनिवार को घटना को अंजाम देने की बात कही है। सैनी आरोपी रोहन और युगांतर का साथी है। पुलिस ने बताया कि घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बिहारीगढ़ क्षेत्र के कुरड़ी खेड़ा गांव का रहने वाला मोइन पिछले कई महीनों से अपने जीजा साजिद मलिक के बंजारावाला में द्वारिका एनक्लेव में स्थित घर में रह रहा था । पुलिस के मुताबिक, मोइन शनिवार की दोपहर घर के बाहर खड़ा था कि तभी मोटरसाइकिल पर आए रोहन और युगांतर ने कथित रूप से उस पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए । मोइन को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है ।
इस संबंध में मलिक द्वारा पटेल नगर पुलिस थाने में तहरीर दी गयी जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया । घायल ने भी पूछताछ में बताया है कि रोहन और युगांतर उसके गांव कुरड़ी खेड़ा के रहने वाले हैं । घटनास्थल के निरीक्षण तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से पुलिस आरोपियों के साथी सैनी तक पहुंची और उसे हिरासत में लिया । बताया जा रहा है कि जब आरोपियों ने मोइन पर गोली चलाई तो सैनी घटनास्थल से कुछ दूरी पर खड़ा था । पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।