कल दोपहर 12ः30 बजे दून पहुंचेंगे PM मोदी, 8140 करोड़ रुपए की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 11:42 AM (IST)

देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत देहरादून में 8140 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा, वह 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना' के तहत 28,000 से अधिक किसानों के खातों में 62 करोड़ रुपए की राशि भी सीधे जारी करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि पीएम मोदी कल यानी नौ नवंबर को उत्तराखंड राज्य गठन की रजत जयंती समारोह में दोपहर लगभग 12:30 बजे पहुंचेंगे। इस अवसर पर वे एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 8140 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिनमें से 930 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन तथा 7210 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।

ये परियोजनाएं मुख्यत: पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों से संबंधित हैं। प्रधानमंत्री 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना' के अंतर्गत 62 करोड़ रुपए की सहायता राशि 28,000 से अधिक किसानों के बैंक खातों में प्रत्यक्ष रूप से स्थानांतरित करेंगे। पीएम मोदी जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उनमें देहरादून जलापूर्ति योजना (एएमआरयूटी योजना के अंतर्गत 23 जोन के लिए), पिथौरागढ़ जिले में विद्युत उपकेंद्र, सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र, तथा नैनीताल के हल्द्वानी स्टेडियम में एस्ट्रोटफर् हॉकी मैदान शामिल हैं।      

इसके अलावा, प्रधानमंत्री दो प्रमुख जलविद्युत क्षेत्र से संबंधित परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इनमें सौग़ डैम पेयजल परियोजना, जो देहरादून को 150 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) पेयजल उपलब्ध कराएगी तथा दूसरी जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना (नैनीताल), जो पेयजल आपूर्ति, सिंचाई एवं विद्युत उत्पादन में सहायक होगी। इसके अतिरिक्त जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा, उनमें विद्युत उपकेंद्र, चंपावत में महिला खेल कॉलेज की स्थापना, तथा नैनीताल में अत्याधुनिक डेयरी संयंत्र की स्थापना शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News