PM मोदी का उत्तराखंड दौरा कल, मुखबा में मां गंगा की शीतकालीन पीठ पर करेंगे पूजा-अर्चना

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 01:39 PM (IST)

PM Modi Uttarakhand Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी बृहस्पतिवार को उत्तराखंड का दौरा करेंगे। प्राप्त सूचना के मुताबिक पीएम मोदी मुखबा में मां गंगा की शीतकालीन पीठ पर पूजा-अर्चना करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार को एक बयान में कहा कि मोदी इस अवसर पर सुबह एक ट्रेक और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे और हर्षिल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएमओ ने बयान में कहा कि उत्तराखंड सरकार ने इस वर्ष शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम शुरू किया है। बयान में कहा गया है, "गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ की शीतकालीन पीठों में हजारों श्रद्धालु पहले ही दर्शन कर चुके हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय अर्थव्यवस्था, होमस्टे, पर्यटन व्यवसायों को मजबूती देना है।"

आपको बता दें कि मुखबा मां गंगा का शीतकालीन प्रवास व पूजा स्थल है। इसे मुखीमठ भी कहा जाता है। यह उन चार मठों में से एक है जहां शीतकाल के दौरान चार धाम के देवों की पूजा-अर्चना की जाती है। समुद्रतल से 8,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित मुखबा को शीतकालीन प्रवास स्थल होने के कारण गंगा का मायका भी कहा जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News