Pithoragarh: तेंदुए ने अपने शावकों को सुनसान इमारत में छोड़ा, लोगों में दहशत का माहौल

punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2023 - 05:03 PM (IST)

पिथौरागढ़: उत्तराखंड जिले के पिथौरागढ़ के निकट सिलपाटा गांव में एक सुनसान इमारत में एक तेंदुए ने अपने 3 शावकों को छोड़ दिया। जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई। रेंज ऑफिसर (पिथौरागढ़ वन प्रभाग) दिनेश जोशी ने बताया कि शावकों को सबसे पहले एक स्थानीय महिला गीता देवी ने देखा, जो सोमवार सुबह इमारत में रखा अपने पशुओं का चारा लेने वहां गई थी।

PunjabKesari

'लंबे समय से खाली पड़ी इमारत को सुरक्षित मानते हुए ही मादा तेंदुए ने वहां शावकों को जन्म दिया होगा'
उन्होंने बताया कि मादा तेंदुए के आसपास छिपे होने की आशंका को देखते हुए गीता देवी इमारत से बाहर भागी और गांव वालों को सूचित किया जिन्होंने वन विभाग के दल को बुलाया। अधिकारी ने बताया कि जिस सुनसान इमारत में बच्चों का जन्म हुआ है, वह सिलपाटा वन पंचायत के पास स्थित है। उन्होंने कहा कि, ‘‘यह इमारत बहुत लंबे समय से खाली पड़ी है और इसे सुरक्षित मानते हुए ही संभवत: मादा तेंदुए ने वहां शावकों को जन्म दिया होगा।'' 

PunjabKesari

2017 में भी सामने आई थी ऐसी ही एक घटना-  रेंज ऑफिसर
रेंज ऑफिसर ने आगे बताया कि हाल के वर्षों में यह इस तरह की दूसरी घटना है, जिसमें एक तेंदुए ने आबादी वाले क्षेत्र के पास अपने शावकों को जन्म दिया है। सन् 2017 में भी एक तेंदुए ने रेंज कार्यालय के पास 3 शावकों को जन्म दिया था। वन अधिकारी ने कहा कि मादा तेंदुआ अपने शावकों को देखने आ सकती है और इस संभावना के मददेनजर इमारत को चारों तरफ से घेर लिया गया है। जिससे ग्रामीणों को उसके अचानक हमले से बचाया जा सके। जोशी ने कहा कि, ‘‘ बिल्ली प्रजाति के परिवार में अपने शावकों को सुरक्षित रखने के लिए एक जगह से दूसरी जगह स्थानांतरित करने की प्रवृत्ति होती है। हम तेंदुए के अपने शावकों के लिए लौटने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News