पौड़ीः सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने से रोकने पर युवकों ने पूर्व सैनिक से की मारपीट, गंभीर घायल...3 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 11:39 AM (IST)

पौड़ीः उत्तराखंड में पौड़ी जिले के कल्जीखाल ब्लॉक के चिंडालु गांव के रहने वाले एक पूर्व सैनिक को 7 शराबी युवकों ने नशे में धुत होकर जमकर मारपीट की। वहीं, इस जानलेवा हमले में घायल हुए पूर्व सैनिक की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। इस घटना की सूचना पर पुलिस ने  मुकदमा दर्ज करते हुए  तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। जबकि अन्य की तलाश जारी है।

प्राप्त सूचना के मुताबिक यह घटना पौड़ी जिले के कल्जीखाल ब्लॉक के चिंडालु गांव की है। जहां सार्वजनिक स्थान पर 7 बाहरी लोग शराब पार्टी कर रहे थे। इसी बीच एक पूर्व सैनिक के द्वारा उन्हें टोका गया तो नशे में धुत शराबियों ने उस पर जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर डाला। बताया गया कि घायल को सिर और चेहरे पर गंभीर चोट आई हैं। जिसका उपचार देहरादून के निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं घायल के परिजनों ने संबंधित मामले में राजस्व विभाग को लिखित में तहरीर दी। जिसमें मुकदमा दर्ज करते हुए राजस्व विभाग ने तीन अभियुक्तों को हिरासत में लिया। जबकि अन्य अभियुक्तों को तलाश जारी है।

वहीं ग्रामीण रोशनी बिष्ट ने बताया कि पहले भी कई बार बाहरी लोगों द्वारा उनके गांव के पास शराब का सेवन किया जाता है। ऐसे में लगातार क्षेत्र का माहौल भी खराब हो रहा है। पहले भी ऐसे लोगों को यहां से भगाया गया था, लेकिन जिस तरह उनके देवर (पूर्व सैनिक) के साथ मारपीट हुई है। इस तरह की घटना बहुत ही निंदनीय  है। उन्होंने राजस्व विभाग से मांग की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए ताकि आने वाले समय में उनके क्षेत्र के सार्वजनिक जगहों पर कोई भी शराब का सेवन कर माहौल को खराब न करे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News