38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभागियों का हल्द्वानी में भव्य स्वागत, खिलाड़ियों में खासा उत्साह

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 04:54 PM (IST)

हल्द्वानी : उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए शुक्रवार से खिलाड़ियों के साथ ही उनके प्रशिक्षकों एवं तकनीकी स्टाफ का हल्द्वानी आना शुरू हो गया है।  इसी बीच हल्द्वानी में पहुंचे खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया है। वहीं, इस मौके पर खिलाड़ियों में काफी जोश भरा हुआ दिखाई दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, दिल्ली, आन्ध्र प्रदेश, हरियाणा एवं मध्यप्रदेश से ट्रायथलॉन के खिलाड़ियों का दल आज हल्द्वानी पहुंचा। दल में प्रशिक्षक और तकनीकी स्टाफ भी शामिल हैं। हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पहुंचते ही जिला प्रशासन एवं खेल महकमे की ओर से उनका पंरपरागत ढंग से भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर छोलिया टीम द्वारा शानदार नृत्य प्रस्तुत किया गया। इससे खिलाड़ी भी उत्साहित नजर आए। ट्रायथलॉन गेम्स में साइकिलिंग रेसिंग एवं स्विमिंग प्रतियोगितायें आयोजित की जानी है।

गौरतलब है कि आगामी 28 जनवरी से 14 फरवरी के बीच प्रदेश में राष्ट्रीय खेल आयोजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 28 जनवरी को देहरादून में इसका शुभारंभ करेंगे। देहरादून के साथ ही विभिन्न जिलों में अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News