"उत्तराखंड में 70 हजार से ज्यादा पद रिक्त है" ! सरकार इन्हें भरने का काम नहीं कर रही, हरीश रावत का बड़ा बयान
punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2026 - 12:21 PM (IST)
देहरादूनः कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य तथा उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि उत्तराखंड में 70 हजार से ज्यादा रिक्त पद हैं। लेकिन, राज्य सरकार इन पदों पर भर्ती करने के कोई कदम नहीं उठा रही है। रावत ने गुरुवार को यहां एक पुस्तक के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे तो उस समय करीब 30 हजार पद खाली थे।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उनकी सरकार इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी भी कर दी थी। लेकिन, उसी दौरान स्थिति ऐसी बनी कि वह काम तब पूरा ही नहीं हो सका। मगर आश्चर्य की बात यह है कि भाजपा सरकार ने इस प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि उत्तराखंड सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है और इसी का परिणाम है कि वहां सरकारी पदों के लिए रिक्तियां निकलती है और परीक्षाएं भी आयोजित की जाती हैं। लेकिन, पेपर लीक हो जाते हैं। बराबर पेपर लीक की घटनाएं हो रही हैं और इसमें भाजपा के लोग शामिल है।
कहा कि भाजपा के लोगों की मिलीभगत के बिना पेपर लीक का खेल हो ही नहीं सकता है। उन्होंने स्थानीय शिल्प को महत्व देने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि यदि परंपरागत शिल्प को आगे बढ़ाया जाता है। तो उत्तराखंड के लोगों को रोजगार मिलेगा और पलायन पर भी इससे रोक लगेगी। उनका कहना था कि पलायन के समाधान का सबसे बड़ा जरिया स्थानीय शिल्प और उसके कारीगरों को महत्व देना है।
