नैनीताल में अब आरोपी उस्मान ने कोर्ट से मांगी जमानत, 12 वर्षीय बालिका से किया था दुष्कर्म

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 08:06 AM (IST)

नैनीतालः नैनीताल में हाल में 12 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के आरोपी बुजुर्ग व्यक्ति मोहम्मद उस्मान ने बुधवार को हल्द्वानी की एक पॉक्सो (बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम) अदालत में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की।

आरोपी उस्मान (73) की अधिवक्ता मनीषा भंडारी ने बताया कि उस्मान की जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए अदालत ने 17 मई की तिथि तय की है। पिछले महीने 30 अप्रैल को सामने आई इस घटना के बाद नैनीताल में सामुदायिक तनाव भड़क उठा था और आक्रोशित हिंदू संगठनों ने मुसलमानों की कुछ दुकानों में तोड़-फोड़ भी कर दी थी। पुलिस द्वारा उस्मान की गिरफ्तारी के बाद तनाव शांत हुआ था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News