नैनीताल रोड पर शारदा मार्केट में 78 अवैध दुकानों को किया ध्वस्त, प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 10:09 AM (IST)

हल्द्वानी: नैनीताल रोड स्थित शारदा मार्केट में सड़क चौड़ीकरण का लाभ उठाकर होटल के कमरों को तोड़कर बनाए जा रही करीब छह दर्जन से अधिक दुकानों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए नगर निगम, प्राधिकरण और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर मौजूद रही।

सिटी मजिस्ट्रेट एवं जिला विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव गोपाल चौहान ने बताया सड़क चौड़ीकरण के दौरान कुछ दुकान बनाए जाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन मानकों के विपरीत काफी निर्माण किया गया है। जिस पर कार्रवाई की गई है। स्थानीय पार्षद रवि जोशी ने निर्माण की शिकायत प्राधिकरण से की थी। जांच में सामने आया कि निर्माण कार्य बिना स्वीकृति और नियमों के खिलाफ किया जा रहा है। इस पर प्राधिकरण ने निर्माणकर्ता को नोटिस जारी किया था, लेकिन कार्य नहीं रोके जाने पर प्राधिकरण ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की।

कार्यवाही के दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। कुछ व्यापारियों ने विरोध भी जताया, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रही। विकास प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह के अवैध निर्माण पर कठोर कदम उठाए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News