केदारनाथ से नवनिर्वाचित आशा नौटियाल ने ली विधायक पद की शपथ, CM धामी ने कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 11:57 AM (IST)

देहरादूनः आज यानी 30 नवंबर को विधानसभा, केदारनाथ से नवनिर्वाचित आशा नौटियाल ने विधायक पद की शपथ ली है। वहीं, इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

PunjabKesari

प्राप्त सूचना के मुताबिक, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने नवनिर्वाचित आशा नौटियाल को पद की शपथ दिलाई है। वहीं, इस शपथ ग्रहण समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया। इस के अतिरिक्त कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

PunjabKesari

बता दें कि इस शपथ ग्रहण समारोह के पूर्व सीएम धामी के शासकीय आवास पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट तथा प्रदेश संगठन महामंत्री अजय ने भेंट की। वहीं, इस अवसर पर राज्य के विकास एवं संगठन से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News