नई टिहरी जिलाधिकारी खंडेलवाल ने की बैठक, विभागों को दिए ये खास निर्देश
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 01:02 PM (IST)

नई टिहरीः उत्तराखंड में नई टिहरी जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला सभागार में राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह एवं स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में एक से नौ नवंबर तक प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा हुई।
जिलाधिकारी ने पंचायतीराज विभाग को ग्राम पंचायतों में सोलर लाइट लगाने, यूसीसी के तहत गांवों को सैचुरेट मोड में लाने और बाल सभा एवं प्रवासी गोष्ठियों के आयोजन के निर्देश दिए। पर्यटन, आयुर्वेद और पूर्ति विभाग को डोबरा-चांटी पुल पर योगाभ्यास और नो प्लास्टिक संकल्प कार्यक्रम की योजना बनाने को कहा गया। जिलाधिकारी ने नगर निकायों को स्वच्छता अभियान चलाने, समाज कल्याण विभाग को पेंशन कैंप लगाने के निर्देश दिए।
इसी के अलावा शिक्षा विभाग को विजन 2050 विषय पर गोष्ठियां आयोजित कराने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग को एनीमिया, डायबिटीज और हाइपरटेंशन पीड़तिों के लिए पोषण आहार प्लान बनाने और कृषि व पशुपालन विभागों को ब्लॉक स्तर पर लाभार्थी गोष्ठियां आयोजित करने को कहा है।